Use APKPure App
Get Raktadoot old version APK for Android
Applicazione Android Raktadoot per gestire la comunicazione tra donatore e fatto
रक्तदुत बने, जीवनदान दे
रक्तदाता और मरीजो के बिच समन्वय बनाने हेतु श्री रोहित अग्रवाल इनकी संकल्पना को साकार करते हुए रक्तदुत एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है. इससे जरूरतमंद मरीजो को आपातकालीन समय में निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने में मदत होगी.
रक्तदुत बनने एवं मरीजो के लिए रक्त लेने की प्रक्रिया बेहद सरल और निशुल्क है. गूगल प्ले स्टोर से रक्तदुत एप्लीकेशन को डाऊनलोड करना होगा. एप्लीकेशन को शुरू करने बाद में आपको कुछ जानकारी पूछी जायेगी जैसे आपका नाम, जन्मतारीख, आपका रक्त गट इत्यादि. आप डोनर के रूप में या मरीज के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
रजिस्रेूपशन करने के बाद आप डैशबोर्ड में प्रवेश करेंगे जिसमे विविध रक्त गट के निशान बने होंगे. जब भी आपको रक्त की जरुरत पड़े तो आप उस रक्त गट को सेलेक्ट करे और रिक्वेस्ट फॉर ब्लड पर क्लिक करे. उसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे कुछ जानकारी जैसे मरीज का नाम, अस्पताल का नाम, ब्लड यूनिट की आवश्यकता. यह फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके ३ से ४ किमी के दायरे में जितने भी रक्तदाता है उन्हें नोटीफिकेशन चला जायेगा.
अगर कोई आपको रक्त देना चाहता है तो आपको नोटिफिकेशन के मार्फ़त बता दिया जाएगा और साथ में उस व्यक्ति का नाम और मोबाईल क्रमांक आपके साथ शेयर कर दिया जाएगा. आप फिर उनसे मिल कर नजदीकी ब्लड बैंक में रक्तदान करवा सकते है.
रक्तदान करने के बाद आपको आपका फोटो रक्तदुत एप्लीकेशन पर अपलोड करना होगा. रक्तदान करने एवं उसको बढ़ावा देने के लिए रक्त दूत एप्लीकेशन की और से आपको एक कार्ड दिया जायेगा. जिसका इस्तेमाल आप हमारी ओर से दिए गए लिस्ट में से किसी भी डॉक्टर के पास करे सकते है. जिसके चलते आपकी OPD फ़ीस को माफ़ क्र दिया जायेगा.
आईये हम सभी इस एप्लीकेशन को मजबूत करे. और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए नागरिको से आवाहन करे.
धन्यवाद्.
रक्तदुत एप्लीकेशन संकल्पना
रोहित महेश अग्रवाल
Last updated on Aug 21, 2020
Minor bug fixes and improvements. Install or update to the newest version to check it out!
È necessario Android
4.4 and up
Categoria
Segnala
Raktadoot
1.5 by Final Version Software Solutions Pvt. Ltd.
Aug 21, 2020